Molecular Structure of Matter in hindi -प्रकृति में सभी पदार्थ सूक्ष्म कणों से मिलकर बनते हैं जिन्हें अणु (molecule) तथा परमाणु (atom) कहा जाता है। किसी रासायनिक यौगिक (chemical compound) में इसके प्रत्येक अणु एक जैसे (identical) होते हैं। सूक्ष्मतम अणु ( smallest molecule) केवल एक परमाणु से बनता है तथा इसका साइज 10^-10 m की कोटि का होता है तथा बड़े आकार के अणु अधिक संख्या के परमाणुओं से मिलकर बनते हैं और इनका साइज भी सूक्ष्मतम अणु का लगभग 10,000 गुना बड़ा होता है।
परमाणु की संरचना नाभिक (nucleus) तथा कक्षीय इलेक्ट्रॉन को मिलाकर होती है। नाभिक की संरचना में धनावेशित प्रोटॉन तथा अनावेशित न्यूट्रॉन होते हैं जिनके बीच नाभिकीय बल लगता है जिसके कारण इनका एक स्वरूप होता है। दो कक्षीय इलेक्ट्रॉनों तथा नाभिक एवं इलेक्ट्रॉन के बीच विद्युत-चुंबकीय बल (electromagnetic force) लगता है। इन्हीं बलों के अधीन की परमाणु संरचना होती है। किसी अणु की आकृति इसके परमाणुओं के बीच लगनेवाले बलों के कारण होती है तथा पदार्थ की आकृति इसके अणुओं के बीच लगनेवाले बलों के कारण होती है।